महाराजगंज, दिसम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण में गंभीर लापरवाही व समीक्षा बैठकों में भ्रामक जानकारी देने के मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया है। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरहवा के ग्राम पंचायत अधिकारी प्रबल प्रताप सिंह को वर्ष 2025-26 के लिए मध्यावधि प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महराजगंज द्वारा ग्राम पंचायत पिपरहवा, विकास खण्ड लक्ष्मीपुर में सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र तैयार कराने के लिए बीते मार्च में धनराशि स्वीकृत की गई थी। इसके तहत 1 अप्रैल को संबंधित धनराशि ग्राम निधि प्रथम खाते में हस्तांतरित कर दी गई, लेकिन अक्टूबर तक कोई भी निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया। मामले को लेकर डीपीआरओ द्वारा अक्टूबर से लेकर 19 दिसंबर तक कई समीक्षा बैठकें ...