चंदौली, जून 30 -- सकलडीहा,हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा बिजली उपकेन्द्र से जुड़े ग्रामीण फीडर के इब्राहिमपुर में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर एक माह में चार बार जल गया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि जेई ने ट्रांसफार्मर का क्षमता वृद्धि के बगैर आटा चक्की का कनेक्शन जोड़वा दिया था। जिसके कारण ट्रांसफार्मर धूं धूं कर जल गया था। शिकायत की जांच होने पर अवर अभियंता को लापरवाही पर निलंबित कर दिया गया है। विभागीय कार्रवाई से खलबली मची हुई है। ग्रामीण विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े इब्राहिमपुर में 25 केवीए के ट्रांसफार्मर से 32 परिवारों को विद्युत आपूर्ति दी जाती है। जिसके बाद गांव के ही एक युवक को जेई ने आटा चक्की चलाने के लिए 6 किलोवाट का कनेक्शन बिना जांच पड़ताल के जारी कर दिया था। लोड़ बढ़ने के कारण ट्रासफार्मर एक महीने में चार बार जल गया। वही गर्मी स...