कुशीनगर, अप्रैल 18 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। पति द्वारा ही पत्नी की हत्या कर शव दफनाए जाने का खुलासा होने के बाद एसपी संतोष कुमार मिश्र ने मामले के विवेचक अहिरौली बाजार थाने के दरोगा जुगेश आनंद को निलंबित कर दिया है। एसपी ने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी भी शुरू कर दी है। दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गयी है। मामले में विवाहिता के मायके वालों ने तहरीर देकर उसकी हत्या के आरोप लगाए थे। उधर विवाहिता की सास ने भी तहरीर देकर विवाहिता के गायब होने का आरोप लगाया था। मामले की जांच व विवेचना अहिरौली बाजार के दरोगा जुगेश आनंद को दी गयी थी। पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा किए जाने के बाद मायके पक्ष ने पुलिस के अधिकारियों के समक्ष आरोप लगाया कि विवचेक दरोगा शुरू से मामले को हल्के में ले रहे थे। मायके वालों की शिकायत को ही गलत करार देकर...