जौनपुर, मई 22 -- जौनपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक बुधवार की शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। व्यापार कर, परिवहन, आबकारी विभाग की ओर से कम राजस्व वसूली पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा इसे बढ़ाने के निर्देश दिए गए। प्रवर्तन कार्य में लापरवाही पर डीएम ने 11 वन रेंजरों का वेतन रोका। बाट माप अधिकारी से कितने दुकानों की जांच की गई है इसको लेकर जानकारी मांगी गई। राजस्व वसूली बहुत कम पाए जाने पर नाराजगी भी व्यक्त की और नोटिस जारी करने का निर्देश भी दिया। राजस्व, विद्युत और स्टाम्प में वसूली में वृद्धि कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही वन विभाग में प्रवर्तन शून्य पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में 11 रेंज अधिकारी होने के बावजूद प्रवर्तन शून्य है, इसके लिए...