सिद्धार्थ, नवम्बर 25 -- सिद्धार्थनगर। भनवापुर क्षेत्र के सीएचसी सिरसिया में हुई बैठक में अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा ने खराब प्रदर्शन और लापरवाही पर आशा बहू साधना, विद्यावती, फूलमती, संगीता सिंह, मीरा और संध्या को फटकार लगाई। उन्होंने एक महीने के भीतर कार्य सुधारने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि अगर कार्य में सुधार नहीं हुआ तो प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। अधीक्षक ने बैठक में अनुपस्थित आशा बहू साक्षी, शांति, साहू, खुशबू, राधा और विंध्यवासिनी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में जवाब तलब किया है। उन्होंने आशाओं को निर्देशित किया कि वे नवजात शिशुओं व बच्चों का गृह-आधारित भ्रमण नियमित करें। साथ ही एएनएम व संगिनी को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र में जाकर आशाओं के कार्यों का भौतिक सत्यापन करें और मौके पर ही कमी मिलने पर सुधार करवाएं...