हल्द्वानी, नवम्बर 17 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ सवांददाता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने काम में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस चौकी बैलपड़ाव के प्रभारी उपनिरीक्षक फिरोज आलम को निलंबित कर दिया है। बीते 23 अक्तूबर को पुलिस चौकी बैलपड़ाव परिसर में उग्र भीड़ ने घुसकर जमकर उपद्रव किया था। भीड़ ने चौकी में खड़ी पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इस दौरान मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी ने समय रहते कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने मामले की जांच के आदेश दिए। जांच रिपोर्ट में चौकी प्रभारी की लापरवाही उजागर हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि उपनिरीक्षक फिरोज आलम भीड़ को नियंत्रित करने एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह असफल रहे। इस पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित किया।

हिंदी हिन्दुस्त...