मोतिहारी, जुलाई 13 -- मोतिहारी, हिप्र.। मनरेगा कार्य में गड़बड़ी को लेकर बीपीओ, जेई समेत चार के वेतन में कटौती की गयी है। मधुबन के नौरंगिया के मुखिया की शिकायत पर जांच करायी गयी। जांच के बाद शिकायत सही पाये जाने पर अधिकारियों से शोकॉज पूछा गया, लेकिन जवाब निर्धारित समय पर नहीं दिया गया। मधुबन के ग्राम पंचायत राज-नौरंगिया माधोपुर के मुखिया इमरान ने शिकायत की थी कि मनरेगा योजना कार्य को बाधित करने के साथ योजना कार्य में लापरवाही बरती गयी है। शिकायत की जांच जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा मोतिहारी से करायी गयी। जांच में पायी गयी अनियमितता को ले सभी संबंधित पदाधिकारी से शोकॉज पूछा गया। शोकॉज का जवाब निर्धारित समय पर नहीं दिया गया। जांच में पायी गयी अनियमितता: मधुबन के ग्राम पंचायत नौरंगिया माधोपुर के पकड़िया बाजार के समीप पोखर के किनारे पर स...