फिरोजाबाद, सितम्बर 12 -- जिला प्रशासन द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को बीएसए ने तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा चुनाव आयोग के निर्देश पर पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। बीएलओ बने शिक्षकों को तीन दिन तक स्टेशन रोड स्थित एमजी बालिका इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण दिया। इसके बाद सभी बीएलओ को घर-घर मतदाता सूची में नए मतदाताओं को जोड़ना और मृतकों के नाम हटाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। बार-बार चेतावनी और सख्ती बरतने के बाद भी शिक्षकों ने गंभीरता से नहीं लिया। अब ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। फिरोजाबाद ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल मटामई की सहायक अध्यापिका ममता पाल और प्राथमिक स्कूल नगला बलुआ की सहायक अध्यापिका ...