मथुरा, मई 28 -- लापरवाही के मामले में बिजली विभाग के एमडी ने एक एक्सईएन को निलंबित कर दिया है। इस बारे में मुख्यालय द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। एक्सईन को लखनऊ अटैच किया गया है। इस कार्रवाई से विभागीय इंजीनियरों में खलबली मच गई है। उप्र पावर ट्रांसमीशन कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक डा. रूपेश कुमार ने मथुरा के विद्युत पारेषण खंड में तैनात अधिशासी अभियंता विजयेन्द्र सिंह को अपने पद के अनुरूप कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। जांच में उनको प्रथम दृष्टया दोषी माना गया है। निलंबन अवधि में वह निदेशक ऑपरेशन लखनऊ से अटैच रहेंगे। बताया गया कि विद्युत पारेषण क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम आगरा के अन्तर्गत मैं. सीआरडी फूड्स मथुरा को विद्युत आपूर्ति करने हेतु 4200 केवीए विद्युत संयोजन पर पिछले दिनों शटडाउन के उ...