कुशीनगर, दिसम्बर 18 -- राजापाकड़, हिन्दुस्तान संवाद। दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत दुमही में शहीद चंद्रभान चौरसिया के नाम से प्रस्तावित बलिदानी स्मारक के निर्माण में लंबे समय से चली आ रही उदासीनता पर अब प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है। शहीद की पत्नी पिंकी कुमारी चौरसिया द्वारा जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को दिए गए प्रार्थना पत्र के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने स्मारक स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। टीम ने निर्माण कार्य नए सिरे से तय मानकों के अनुसार कराए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए। प्रार्थना पत्र में बताया गया था कि पूर्व में शहीद स्मारक के लिए 20 डिस्मिल भूमि आवंटित की गई थी, जिस पर बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया गया, लेकिन कार्य मानक के अनुरूप नहीं था। इस संबंध में शिकायत पर कराई गई जांच में गंभीर अनियमित...