अमरोहा, अक्टूबर 11 -- अवैध खनन की शिकायत पर कराई गई जांच में दोषी पाए जाने पर एसपी ने देहात थाने की मुनव्वपुर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। प्रभारी व पांच सिपाहियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। वहीं, कार्य में लापरवाही पर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार का चार्ज भी छीन लिया है उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है, उनके स्थान पर जनशिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी सनोज प्रताप सिंह को देहात थाने का प्रभारी बनाया गया है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि बीते कुछ दिनों से मुनव्वपुर चौकी क्षेत्र से जुड़े कुछ गांवों में अवैध खनन से संबंधित शिकायतें मिल रही थीं। बताया जा रहा था पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से अवैध खनन किया जा रहा है। सुबूत के तौर पर कुछ वीडियो भी सामने आए थे। लिहाजा, मामले की जांच सीओ नौगावां सादात अवधभान भदौरिया को पूरे मामले की जांच सौंपी गई थी...