सिद्धार्थ, जनवरी 31 -- सिद्धार्थनगर। जनपद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चलाया गया है। इस अभियान में नौगढ़ पीएचसी अंतर्गत अलग-अलग आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात पांच सीएचओ रिपोर्ट को गूगल सीट पर अपडेट नहीं कर रहे हैं। सीएचओ की इस लापरवाही से खफा प्रभारी चिकित्साधिकारी ने पांचों सीएचओ को नोटिस थमाकर स्पष्टीकरण तलब किया है। स्पष्टीकरण में जवाब सही न मिलने पर मानदेय बाधित होगा। नौगढ़ पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अनूप जायसवाल ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर बेलवा में तैनात सीएचओ लता तिवारी, पलिया टेकधर की सुधा रस्तोगी, सिसवा ग्रांट की गार्गी पांडेय, सोनवल की निशा व साहा पकड़ी में तैनात अनिल यादव को नोटिस थमाया है। इसमें उन्होंने कहा है कि जनपद में सघन टीबी अभियान कार्यक्रम चल रहा है। सीएचओ द्वारा 27 जनवरी की रिपोर्टिंग ...