अंबेडकर नगर, जून 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत वर्तमान समय में आवास प्लस सर्वे 2024 के सेल्फ सर्वे के लाभार्थियों का वेरीफिकेशन का कार्य चल रहा है। जिसकी प्रगति के सम्बंध में परियोजना निदेशक डीआरडीए जनपद के ऐसे सर्वेयर जिनके द्वारा अभी सर्वे का कार्य पूर्ण नही किया गया है उनको समीक्षा वीसी के माध्यम से की गई। इस वीसी में एक नलकूप चालक, एक ग्राम पंचायत अधिकारी और एक ग्राम विकास अधिकारी बिना किसी कारण अनुपस्थित रहे, जिस पर नाराजगी प्रकट करते हुए परियोजना निदेशक डीआरडीए ने तीनों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने की संस्तुति की है। परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल सिंह ने बताया कि वीसी में बिना किसी सूचना के नलकूप चालक सैयद हसन मेंहदी, ग्राम विकास अधिकारी जसवंत कुमार और ग्राम पंचायत अधिकारी आलोक उपाध्याय अ...