गोरखपुर, जुलाई 12 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर नगर निगम में कार्यरत छह अवर अभियंताओं को एकीकृत जन शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) संदर्भों के निस्तारण में गंभीर लापरवाही बरतने पर नगर आयुक्त ने तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। इन अभियंताओं पर आरोप है कि बिना स्थलीय निरीक्षण और शिकायतकर्ता से संपर्क किए ही रिपोर्ट भेज दी। इससे गोरखपुर नगर निगम की रैंकिंग पूरे प्रदेश में नीचे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। जिन अवर अभियंताओं को नोटिस भेजा गया है अतुल कुमार, राजकुमार, सूरज शर्मा, अभय सोनकर, अवनीश कुमार भारती और विवेकानंद सिंह शामिल हैं। इन सभी के द्वारा संबंधित आईजीआरएस संदर्भों में मिली-जुली या अधूरी आख्या भेजने की बात सामने आई है। फीडबैक के आधार पर यह भी स्पष्ट हुआ कि शिकायतकर्ताओं से किसी प्रकार का कोई संपर्क नहीं किया गया। न ही मौक...