बुलंदशहर, सितम्बर 27 -- बुलंदशहर, संवाददाता। सफाई कार्यों में लापरवाही पर डीपीआरओ ने दो सफाई कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। एक सफाई कर्मचारी ने प्राइवेट में कर्मचारी रख रखा है तो उसे नोटिस जारी कर डीपीआरओ ने जवाब-तलब किया है। डीपीआरओ नवीन कुमार मिश्रा ने बताया कि शिकारपुर के गांव भैंसरोली नासिरपुर पर तैनात सफाईकर्मी प्रमोद की ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी। आरोप है कि सफाई कर्मचारी द्वारा मानदेय पर एक प्राइवेट कर्मचारी को रख रखा है। सफाईकर्मी प्रमोद कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मय साक्षों के साथ देने के निर्देश दिए हैं। उधर, शिकारपुर क्षेत्र के गांव सरावा पर तैनात सफाईकर्मी राजकुमार और अगौता क्षेत्र के गांव मैथना जगतपुर पर तैनात सफाईकर्मी इस्लाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इन दोनों सफाईकर्मियों की ग्रा...