सुल्तानपुर, सितम्बर 18 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना दोस्तपुर में तैनात हेड कांस्टेबल राम आशीष चौरसिया और कांस्टेबल विवेक भदौरिया पर विभागीय गाज गिरी है। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बुधवार रात दोनों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने का आदेश दिया। सीओ विनय गौतम ने कार्यवाही की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों पुलिसकर्मियों को उनके कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण उन्हें लाइन में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...