हरदोई, जनवरी 24 -- हरदोई, संवाददाता। टड़ियावां थाने में तैनात एक दरोगा और चार सिपाहियों को लापरवाही के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कम्प की स्थिति है। आरोप है कि इन पुलिस कर्मियों द्वारा जानकारी होने बावजूद कार्रवाई में शिथिलता की गई। एसपी अशोक कुमार मीणा ने टड़ियावां थाने पर नियुक्त दरोगा नीरज कुमार के साथ ही सिपाही सुमित कुमार, विपिन कुमार, कौशल देव और सुनील कुमार को सस्पेंड किया है। यह कार्यवाई थाना टड़ियावां क्षेत्रांतर्गत प्रतिबंधित पशु कटान की घटना से संबंधित है। आरोप है कि पशु कटान की घटना में शामिल अभियुक्तगणों के विरुद्ध जांच कर वैधानिक कार्रवाई न करते हुए अपने कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरती गई। एसपी ने जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कोई ...