सहारनपुर, जुलाई 26 -- सहारनपुर। डीएम व जिला स्तरीय पर्यवेक्षण एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष मनीष बंसल ने लापरवाही पर तीन सचिवों को निलंबित करने के निर्देश दिए। डीएम कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में पैक्स कम्प्यूटराइजेशन योजनान्तर्गत विभिन्न चरणों में चयनित जनपद की 115 बी पैक्स के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। डीएम मनीष बंसल ने बताया कि गत समीक्षा बैठक के बाद भी कार्य में प्रगति नही करने वाले तीन बी पैक्स अनवरपुर बरौली के सचिव रोहित राणा, बी पैक्स रणदेवा सचिव निखिल शर्मा एवं बी पैक्स पटनी के सचिव कुलदीप को निलंबित करने के लिए सदस्य सचिव, जिला प्रशासनिक कमेटी/एआर कॉपरेटिव को निर्देशित किया गया। वहीं, दूसरी ओर पैक्स कम्प्यूटराइजेशन योजनान्तर्गत जनपद में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए बी पैक्स घाटेड़ा के सचिव राजकुमार एवं कर्मचारी गौरव को ...