जामताड़ा, जून 6 -- लापरवाही पर तीन बार स्पष्ट्रीकरण उसके बाद कार्यमुक्त होंगे कर्मी: डीसी नारायणपुर, प्रतिनिधि। उपायुक्त रवि आनंद ने उपविकास आयुक्त निरंजन कुमार के साथ मिलकर गुरुवार को नारायणपुर प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय नारायणपुर प्रांगण स्थित इल्डर्स क्लब में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया। इसके पश्चात उन्होंने प्रखंड विकास कार्यालय नारायणपुर में कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने कहा कि मनरेगा की स्थिति संतोषप्रद नहीं है। इसमें आवश्यक सुधार लाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि मनरेगा में 265 प्रकार की योजना पर काम होना है। फिर भी पुरानी रूटिंग योजना ही चल रही है। मनरेगा के 265 प्रकार के योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देकर जागरूक कर प्रखंड में लिस्ट से ...