शाहजहांपुर, मई 22 -- जिले में मोटर दुर्घटना पीड़ितों और श्रमिकों को समय से मुआवजा न देने वाली तीन बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर एसडीएम सदर संजय पांडेय की ओर से मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, कर्मचारी प्रतिकार आयुक्त और सहायक श्रम आयुक्त के न्यायादेशों के बावजूद लंबित बकाया राशि जमा न करने पर तीन कंपनियों के खिलाफ संपत्तियों को कुर्क किया गया है। कार्रवाई में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, सदर बाजार के बैंक खाते को सीज कर 48,21,374 रुपये वसूले गए। लगातार आदेशों की अवहेलना के बाद यह कदम उठाया गया। वहीं, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड पर 1,11,54,002 रुपये की बकाया राशि जमा न करने पर उनकी चल संपत्ति कुर्क कर कार्यालय सीज किया गया। इसके बाद कंपनी ने 84,9...