प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 24 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। समय से पहले ही विद्यालय बंद करने की आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर का प्रशासन ने संज्ञान लिया और सख्ती दिखाई। विभागीय जांच रिपोर्ट के बाद बीएसए ने तीन विद्यालयों के इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को प्रतिकूल प्रविृष्टि दी है। इसके साथ ही शिक्षा मित्र को कठोर चेतावनी दी है। रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के तीन परिषदीय विद्यालयों की हिन्दुस्तान की टीम ने पांच अप्रैल को पड़ताल की थी। पड़ताल में पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोहंगपुर, प्राथमिक विद्यालय लोहंगपुर के साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय केदौरा समय से पहले ही बंद कर बच्चों को भेज दिया गया था और शिक्षक खुद भी चले गए थे। केदौरा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक विद्यालय बंद कर ऑफिस में बैठे मिले थे। खबर का प्रशासन ने संज...