अमरोहा, नवम्बर 12 -- अमरोहा। ड़्यूटी से गायब रहने के आरोपी जिला अस्पताल के डॉक्टर का सीएमएस ने स्पष्टीकरण तलब किया है। शहर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता एसोसिएशन के संयुक्त सचिव कामरान उद्दीन सिद्दीकी ने अस्पताल में तैनात डा़ प्रांजल मिश्रा की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। इसमें उन पर ड्यूटी से लगातार गायब रहने और निजी अस्पतालों में प्रैक्टिस करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने चिकित्सक के लापरवाहीपूर्ण रवैये से स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ने की बात कही है। इस बावत सीएमएस डा़ अश्वनी कुमार भंडारी ने बताया कि चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। तीन दिन में जवाब न देने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...