बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- लापरवाही पर डीडीसी ने 5 प्रखंड समन्वयकों से मांगा जवाब स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में जिले की राष्ट्रीय रैंकिंग सुधारने को लेकर हुई बैठक सिटीजन फीडबैक में नूरसराय, बिहारशरीफ, सरमेरा, हरनौत और चंडी प्रखंड सबसे पीछे राष्ट्रीय रैंकिंग सुधारने के लिए ई-रिक्शा से होगा प्रचार सबसे खराब प्रदर्शन करने वालों की होगी दैनिक समीक्षा गांवों को खुले में शौच से मुक्ति और कचरा प्रबंधन के आधार पर मिलेगी राष्ट्रीय रैंकिंग फोटो: डीडीसी सर्वेक्षण: कलेक्ट्रेट में शनिवार को बैठक करते डीडीसी श्रीकांत कुणडलिक खाण्डेकर। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 में नागरिकों की भागीदारी और प्रतिक्रिया (सिटीजन फीडबैक) संतोषजनक न होने पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुणडलिक खाण्डेकर ने शन...