औरैया, नवम्बर 19 -- जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से विभागीय कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शिकायतों और प्रकरणों के निस्तारण में ढिलाई बरतने पर नाराजगी जताते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि संतुष्टि प्रतिशत 70 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए। लापरवाही पर डीएम ने सीडीपीओ औरैया का वेतन रोक दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन की समस्याओं पर तुरंत संज्ञान लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें, अन्यथा लापरवाही की स्थिति में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी और शासन को भी अवगत कराया जाएगा। उन्होंने जिम्मेदारी का निर्वहन न करने पर सीडीपीओ औरैया का वेतन रोकने के आदेश भी दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक...