लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- लापरवाह पुलिस वालों पर एसपी सख्त हो गए हैं। नीमगांव के सिकंद्राबाद में पहले दवा व्यापारी से लूटकांड और फिर किशोरी की कब्र खोदकर लाश निकाले जाने के मामले में एसपी संकल्प शर्मा ने सिकंद्राबाद चौकी इंचार्ज आशीष सेहरावत को निलंबित कर दिया है। इसी के साथ शहर के एक रेस्टोरेंट की जमीन को लेकर विवाद और मारपीट के मामले में लापरवाही बरतने पर जेल गेट चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार को भी निलंबित कर दिया है। 16 नवंबर की रात बदमाशों ने सिकंद्राबाद पुलिस चौकी के पास स्थित मेडिकल स्टोर पर धावा बोला और लाखों की नगदी समेत जेवर लूट ले गए। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। बदमाशों को पकड़ना तो दूर पुलिस काफी देर तक ये नहीं जान पाई कि बदमाशों घटना को अंजाम देने के बाद किधर भागे हैं। घटना के बाद नीमगांव एसओ आदित्य मौर्य भी देरी से मौके पर पह...