कौशाम्बी, जुलाई 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को सम्राट उदयन सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ आकांक्षात्मक विकास खंडों में निर्धारित पैरामीटर के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिला समन्वयक आयुष्मान कार्ड का वेतन रोकने का निर्देश जारी किया। उन्होंने आकांक्षात्मक विकास खण्डों की समीक्षा के दौरान निर्धारित पैरामीटर के मृदा स्वास्थ्य कार्ड, स्वयं सहायता समूह, एफपीओ, क्रियाशील शौचालय, बच्चों का वजन मापन एवं गोल्डेन कार्ड आदि में पोर्टल पर फीडिंग की प्रगति को सघनता से देखा। अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित अधिकारियों को आज ही पोर्टल पर फीडिंग में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड वितरित हो जाने के बाद भी...