मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लापरवाही बरतने वाले 23 पुलिसकर्मियों पर एसएसपी सुशील कुमार ने कार्रवाई की है। इसमें से छह को सस्पेंड करने के साथ 17 का वेतन बंद किया गया है। कांड निष्पादन में रुचि नहीं लेने पर अहियापुर के आठ दारोगा का वेतन बंद किया गया है। वहीं, अलग-अलग थाना के नौ पुलिस कर्मी के छुट्टी पर जाने के बाद समय से काम पर नहीं लौटने के लिए वेतन बंद हुआ है। एसएसपी सुशील कुमार ने आदेशोलंघन, कर्तव्य में लापरवाही व मनमाने व्यवहार के लिए यातायात थाना के नंद विंद शर्मा, अहियापुर थाना के सोनू कुमार गुप्ता, काजी मोहम्मदपुर थाना के दिग्विजय कुमार सिंह व सिपाही विवेक कुमार, रामपुर हरि के चौकीदार मुन्ना कुमार और कटरा के चौकीदार रौशन सदा को सस्पेंड करते हुए लाइन में तैनाती का आदेश दिया है। वहीं, अहियापुर थाना के दारोगा धर्म...