मथुरा, जुलाई 15 -- आंगनबाड़ी केंद्रों पर अभी तक लाभार्थियों की ई-केवाईसी एवं चेहरा प्रमाणीकरण का कार्य मात्र 70 प्रतिशत ही पूर्ण हुआ है। इसे लेकर डीपीओ ने छह आंगनबाड़ी सहायिकाओं को सेवा समाप्ति करने का नोटिस जारी किया है। वहीं सीडीपीओ, सुपरवाइजर एवं ब्लॉक समन्वयकों का एक सप्ताह का वेतन रोका है। डीपीओ बुद्धि मिश्रा ने बताया कि प्रगति में सुस्ती के चलते करीब 15 दिन पूर्व 20 प्रतिशत से कम कार्य करने वाली 300 कार्यकत्रियों का मानदेय रोका था। इसके बाद भी सुधार न होने पर अब सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू की है। सीडीपीओ गोवर्धन की रिपोर्ट पर नगला खारी-2 की राजवीरी, राधाकुंड 4 की मुनदरा, नगला खारी-4 की मिथलेश, नगला बंजारा की संजू, नगला खिल्लू की रेनू व नीमगांव की राधा छह सहायिकाओं को सेवा समाप्ति का अंतिम नोटिस जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...