बक्सर, नवम्बर 28 -- बोले एडीएम चौसा अंचल कार्यालय का एडीएम ने किया निरीक्षण, दिया सख्त निर्देश अतिक्रमण, भूमि मापी व दाखिल-खारिज मामलों में तेजी लाने को कहा बक्सर/चौसा। हमारे संवाददाता। चौसा अंचल कार्यालय से प्राप्त हो रही लापरवाही की सूचना के आधार पर एडीएम अरूण कुमार ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरा एडीएम ने विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया। साथ ही सभी अभिलेखों के रख-रखाव व कार्य प्रणाली की बारीकी से जांच की। इसमें सबसे अधिक जोर राजस्व और भूमि से जुड़े मामलों पर रहा। जांच क्रम में यह सामने आया कि कई मामले लंबे समय से लंबित पड़े हैं, जिनका सीधा प्रभाव आम जनता के कार्यों पर पड़ रहा है। उन्होंने अतिक्रमण हटाने, जमीन मापी, दाखिल-खारिज, परिमार्जन की समीक्षा की। कार्य में रही देरी पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्द...