लखीसराय, जुलाई 27 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में पुलिसिंग में लापरवाही को लेकर प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने लखीसराय थाना के थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी और पीरीबाजार थाना के थानाध्यक्ष रोहित कुमार के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यह कार्रवाई लंबित वारंट एवं कुर्की-जब्ती मामलों की अद्यतन सूची उपलब्ध नहीं कराने के कारण की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय डीएसपी ने 22 जुलाई को एसपी को एक रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि जिले के सभी थानाध्यक्षों को लंबित वारंट और कुर्की से संबंधित नवीनतम सूची अभियोजन शाखा को शीघ्र उपलब्ध कराने के कई निर्देश दिये गए थे। इस संबंध में बार-बार व्हाट्सएप संदेश, फोन कॉल और अन्य माध्यमों से भी सूचना दी गई थी। हालांकि, इन निर्देशों के बावजूद लखीसराय ...