पीलीभीत, मई 1 -- पीलीभीत। उप्र राजस्व संहिता 2006 की पत्रावली में लेखपालों द्वारा कुर्रे दाखिल न किए जाने के मामलों में एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता ने 11 लेखपालों से जवाब तलब किया है। तीन दिन में स्पष्टीकरण न देने पर प्रतिकूल प्रविष्टि के लिए अग्रिम प्रक्रिया की जाएगी। दरअसल सरकारी बंटवारे के आवेदनों में कुर्रे दाखिल न किए जाने के कई मामले में एसडीएम सदर के सामने आए। कुर्रे के अंतर्गत सरकारी जमीन के बंटवारे में एक प्रक्रिया के अंतर्गत दस्तावेज न्यायालय में दाखिल किए जाते हैं। इसके बाद बाद ही संबंधित के बंटवारे की प्रक्रिया की पैमाइश और अन्य प्रक्रिया आगे बढ़ती है। पर सदर तहसील के अंतर्गत 22 मामले अब तक लंबित पड़े हैं। इनकी रिपोर्ट मिलने पर एसडीएम ने 11 लेखपालों चंद्रभान, शिल्पी जायसवाल, पुनीत यादव, अमित राना, शिल्पी गंगवार, प्रियंका शुक्ला, ...