अमरोहा, नवम्बर 17 -- अमरोहा, संवाददाता। अमरोहा में जमीन की कुर्रेबंदी के प्रकरणों को लंबित रखने और साप्ताहिक बाजार की जमीन का प्रस्ताव उपलब्ध न कराने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। एसडीएम सदर शैलेश कुमार दुबे ने लापरवाही बरतने पर सदर तहसील में तैनात लेखपाल निरवेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया है। लेखपाल पर कार्यक्षेत्र में नन्हेड़ा अलियारपुर सहित अन्य पंचायत क्षेत्र शामिल हैं। नन्हेड़ा अलियारपुर में साप्ताहिक बाजार की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। अधिकारियों ने लेखपाल को कई बार इस जमीन की पैमाइश कराने और ग्राम सभा की बैठक कराकर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। हालांकि, लेखपाल ने प्रस्ताव देने के बजाय अधिकारियों के सामने केवल कार्रवाई रजिस्टर पेश किया, जिससे अधिकारी भी हैरान रह गए। इसके अतिरिक्त, लेखपाल निरवेंद्र शर्...