प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 3 -- प्रतापगढ़। मॉडल ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में लापरवाही करने पर सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने विकास खंड शिवगढ़ के एडीओ पंचायत से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार मॉडल ग्राम पंचायत के लिए निर्धारित गतिविधियों का संचालन जिम्मेदारी से कराएं। विकास भवन सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक में सीडीओ ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत चलाये जा रहे विभिन्न कार्यो की समीक्षा की। जिसमें व्यक्तिगत शौचालय, निर्माण कार्य, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के कार्य, शौचालय सत्यापन, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट, डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित करने, शौचालय की अवशेष धनराशि निर्गत करने, मॉडल ग्रामों, स्वच्छ सर्वेक्षण, फिकल स्लज मैनेजमेंट सिस्टम लिकेज, गोवर्धन योजना आदि शामिल रहा। स्पष्ट जानकारी न देने पर ...