औरैया, नवम्बर 24 -- विशेष प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही पर जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। अवकाश के दिन भी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिए लगाए गए कर्मचारियों में शिथिलता मिलने पर कुल आठ कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है, जबकि चार कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी ने रविवार को भी सभी प्राथमिक शिक्षक, शिक्षिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा और पंचायत सहायकों को मतदाता पुनरीक्षण कार्य में ड्यूटी के आदेश दिए थे। इसके बावजूद कुछ कर्मचारियों की प्रगति अत्यंत असंतोषजनक पाई गई। बेसिक विभाग में शिक्षा मित्र आदित्य नारायण की कार्य प्रगति 1208 के सापेक्ष 175 तथा नरेंद्र सिंह की...