बदायूं, अगस्त 14 -- बदायूं, संवाददाता। बदायूं में बाईपास पर एआरटीओ ऑफिस चौराहे के पास बने स्मृति द्वार के पोल से तेज रफ्तार कार के टकराने से सोमवार देर रात तीन युवकों की मौत हो गई थी, जबकि एक युवक बरेली के निजी मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। अब इस हादसे से करीब 15-20 मिनट पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कार हाईवे पर लहराती नजर आ रही है और एक ट्रक के सामने आते-आते बाल-बाल बचती है। इसके कुछ देर बाद ही हादसा हो गया। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मरने वालों में कल्याण नगर के हर्षित सक्सेना उर्फ राजा (24), माल गोदाम रोड निवासी हर्षित गुप्ता (27) और दहेमी गांव का रूबल पटेल (26) शामिल हैं। हर्षित सक्सेना गुन्नौर तहसील में लेखपाल थे और छुट्टी पर घर आए थे। हादसे में गंभीर घायल अंकि...