इटावा औरैया, नवम्बर 12 -- फोटो4 दाल में निकली सूड़ी की जानकारी देती महिला मरीज फोटो 5मरीजों को खाना वितरित करता स्टाफ इटावा,संवाददाता । जिला अस्पताल में जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।कभी कटे हुए फलवितरित किए जाते हैं तो कभी सड़े हुए अनार मरीजों को मिलते हैं। दो दिन पहले भर्ती मरीजों को मिलने वाली दाल में छोटे-छोटे कीड़े (सूडी) निकलने का मामला सामने आने के बाद जिम्मेदारों पर सवाल खड़े हो गए हैं। खाने में कीड़े निकलने के बाद मरीजों और उनके तीमारदारों में काफी नाराजगी भी देखी गई।उनका कहना था कि ऐसा खाना खाकर कहीं हम और ज्यादा बीमार ना हो जाए । जिला अस्पताल में भर्ती करीब 200 मरीजों को रोजाना खाना दिया जाता है। हालांकि अस्पताल में मरीजों को किचिन में बनने वाला खाना देने से पहले उसकी जांच के लि...