मुजफ्फरपुर, जून 18 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। निर्वाचन कार्यों में लापरवाही पर औराई के सभी बीएलओ पर्यवेक्षक का वेतन बंद कर दिया गया है। औराई बीडीओ ने उक्त कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में सभी संबंधितों से स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं होने पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को अनुशंसा करने की बात कही है। बताया गया कि आगामी विस चुनाव को लेकर बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की रिपोर्ट मांगी गई थी। इसे लेकर कई बार निर्देशित किया गया। इसके बावजूद किसी बीएलओ पर्यवेक्षक ने संज्ञान नहीं लिया। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में इस तरह की कार्यशैली लापरवाही को दर्शाता है। इसी आधार पर उन्होंने वेतन बंद करने का आदेश जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही अविलंब मूलभूत सुविधाओं से संबंधित रिपोर्ट देने को कहा है, ताकि इसे अग्रसारित...