बगहा, अगस्त 5 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। नगर के एक निजी क्लीनिक में नॉर्मल डिलीवरी के बाद नवजात की स्थिति बिगड़ जाने के बाद परिजनों ने क्लीनिक में हंगामा किया। नवजात के परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया। महिला चिकित्सक एवं परिजनों के बीच काफी देर तक कहां सुनी भी हुई। परिजनों ने बताया कि गौनाहा थाना क्षेत्र के मसही गांव निवासी उपेंद्र यादव की पत्नी रामपति देवी को प्रसव पीड़ा होने पर डॉ एस रानी के क्लीनिक में लाया गया था। चिकित्सक ने खुद को अनुभवी बताते हुए महिला का इलाज अपने क्लीनिक में शुरू किया। परिजनों ने बताया कि महिला चिकित्सक ने बिना किसी विशेषज्ञ की निगरानी और बिना उचित सुविधा के जबरन डिलीवरी कराई। जिससे नवजात के गर्दन में गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई। आनन-फानन में बच्चे को नरकटियागंज से बेतिया के एक निजी अस्पताल ले ज...