फिरोजाबाद, दिसम्बर 1 -- मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सोमवार को अचानक जिला अस्पताल के अलावा 100 शैय्या हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। वहां की स्थिति को देखा। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब मिले सीनियर रेजिडेंट के वेतन कटौती के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई तथा और बेहतर बनाने को कहा। उन्होंने वार्डों में मौजूद मरीजों से दवाओं के अलावा भोजन व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। सीएमओ डॉ रामबदन राम ने 100 शैय्या स्थित महिला अस्पताल पहुंचकर वहां टीका उत्सव को लेकर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को लगाए जाने वाले टीकाकरण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ओपीडी में पहुंचकर महिला मरीजों से भी जानकारी ली। सीएमओ ने निरीक्षण के क्रम में गायनी, सीएनसीयू, अल्ट्रासाउंड, ब्लड बैंक, डायलिसिस, आर्थो के अलावा टीबी विभाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण...