बांका, अप्रैल 23 -- बांका। कार्यालय संवाददाता मंगलवार को डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। संस्थागत प्रसव की समीक्षा के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शंभूगंज एवं रजौन का संतोषजनक उपलब्धि नहीं होने तथा प्रसव कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, शंभूगंज एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, रजौन का वेतन / मानदेय स्थगति करने का निदेश सिविल सर्जन को दिया गया। साथ ही, 70 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले संस्थान, चांदन, कटोरिया, रजौन एवं शंभूगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी / प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को स्पष्टीकरण पूछने का निदेश सिविल सर्जन को दिया गया। टीकाकरण की समीक्षा के क्रम में चांदन, शंभूगंज, बौंसी एवं कटोरिया का उपल...