मैनपुरी, जून 29 -- बीते 21 जून की सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना का मुकदमा थाने में दर्ज कराया गया है। बिहार के जनपद सीतामढ़ी के थाना नानपुर के ग्राम उखडा निवासी अमन कुमार तिवारी पुत्र सुधीर तिवारी ने थाने में तहरीर दी। बताया कि उसका छोटा भाई विक्रांत तिवारी परिवार के साथ जनपद मऊ में रहकर भवन का निर्माण कार्य करते थे। 21 जून की सुबह दिल्ली से वापस आ रहे थे। तभी आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वाहन संख्या आरजे-32जीडी-9685 के चालक ने बिना कोई इंडिकेटर या इशारा किए ब्रेक लगा दिया। जिससे उनकी कार ट्रक में घुस गई। घटनास्थल पर ही विक्रांत तिवारी व मोहम्मद अख्तर की मौत हो गई। इस घटना में कार सवार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर पर ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि चालक का पता लगाया जा र...