मैनपुरी, अक्टूबर 4 -- तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम अंजनी कुमार सिंह ने जन-शिकायतें सुनीं। आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डा. किरण सौजिया ने भूमि पर अवैध बैनामों व कब्जे की शिकायत की। इस पर एडीएम व एसपी सिटी को संयुक्त जांच कर दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। रूरिया पशुपुर निवासी पूनम ने चार माह पूर्व परिवार रजिस्टर की नकल न मिलने की शिकायत की, जिस पर डीएम ने डीपीआरओ को दो दिन में नकल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम ने नाराजगी जताई कि भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतें लगातार मिल रही हैं, जिससे राजस्व कर्मियों की लापरवाही स्पष्ट है। उन्होंने निर्देश दिए कि कब्जा करने वालों को भू-माफिया के रूप में चिह्नित कर एफआईआर दर्ज की जाए। कुल 42 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से पांच का मौके पर निस्तारण किया ग...