हाथरस, जुलाई 5 -- सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव कचौरा की गौशाला में गोवंशो के लिए कोई इंतज़ाम नहीं है, जिसके कारण गुरुवार को दो गायों की मृत्यु हो गई | इंतजाम ना होने के कारण हिंदूवादियों में रोष व्याप्त है | कचौरा स्थित गौशाला में गायों की स्थिति दयनीय है यहां गायें बीमार पड़ी रहती हैं लेकिन कोई पशु चिकित्सक उपचार के लिए नहीं आता है ऐसा आरोप हिंदूवादियों ने लगाया है | आरोप लगाते हुए बताया कि कचौरा की गौशाला में देखभाल के लिए कोई भी सुविधा नहीं है, कई गायें बीमार पड़ी हुई लेकिन उनके इलाज के लिए कोई भी पशु चिकित्सक नहीं आते है जिसके कारण गायें दम तोड़ देती और उनकी मृत्यु हो जाती है | बारिश के समय गौशाला में पानी भर जाता है जिसके कारण गाय चलने में असमर्थ हो जाती है और बैठ जाती है | गौशाला में पशु चिकित्सक की भी तैनाती होनी चाहिए क्योंकि जो गाय बी...