चंदौली, अगस्त 14 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों को कई-कई दिनों तक ब्लॉक मुख्यालय और एसडीएम कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। फॉर्म भरने और जरूरी कागजात लगाने के बाद भी उनकी फाइलें मंजूरी तक नहीं पहुंच पा रही हैं। ताजा मामला यह है कि खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) कार्यालय से भेजे गए दर्जनों प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी कार्यालय ने वापस लौटा दिया है। प्रमाण पत्र बनाने के लिए बीडीओ कार्यालय से आवेदन केवल अग्रसारित कर एसडीएम को भेजे जा रहे है। लेकिन इनमें आवश्यक संतुति नहीं जोड़ी जा रही थी। नियमों के मुताबिक, बीडीओ को हर आवेदन पर संबंधित ग्राम पंचायत, सचिव या जिम्मेदार अधिकारी की पुष्टि के साथ संतुति लगानी होती है। चूंकि यह औपचारिकता पूरी नहीं की गई थी, इसलिए एसडीएम कार्यालय ने सभी अधूरे प्रार्थना प...