महाराजगंज, जून 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिठौरा क्षेत्र की 13 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों द्वारा चेहरा प्रमाणीकरण व ई केवाईसी के कार्य में लापरवाही बरती गई है। प्रभारी सीडीपीओ माधुरी ने इन सभी का जून माह का मानदेय बाधित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शासन के निर्देशानुसार एक जुलाई से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से चेहरा मिलान होने के बाद ही पोषाहार का वितरण किया जाना है। इसके लिए उन लोगों का चेहरा प्रमाणीकरण किया जा रहा है, जिनके आधार कार्ड से लाभार्थी को पंजीकृत किया गया है। मिठौरा क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा नोडल कर्मचारी अरुण कुमार द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से की गई। समीक्षा के दौरान 13 कार्यकर्त्रियों का काम शुरू नहीं पाया गया। प्रभारी सीडीपीओ माधुरी ने बताया कि इन आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का जून...