छपरा, फरवरी 15 -- छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले के इसुआपुर स्थित एस एन जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामपुर अटौली के प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा व एसएसए डीपीओ की जांच रिपोर्ट में सत्येंद्र कुमार पर कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने और सरकारी कार्यों में उदासीनता के आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए गए हैं।डीईओ ने बताया कि सत्येंद्र कुमार के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की सिफारिश की गई थी, जिसके बाद उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था। हालांकि उनके जवाब को असंतोषजनक पाया गया। इसी के तहत, बिहार विद्यालय विशेष शिक्षक (संशोधन) नियमावली 2024 के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।सत्येंद्र कुमार का मुख्यालय अब प्रखंड संसाधन केंद्र, पानापुर, सारण निर्धारित...