बेगुसराय, सितम्बर 12 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। डीआईजी आशीष भारती ने खगड़िया साइबर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक ने लंबित कांडो की समीक्षा की। कांड के अनुसंधान में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस निरीक्षक श्वेता भारती एवं पुलिस निरीक्षक समरेंद्र कुमार के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के संबंध में अग्रेतर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिया। डीआईजी ने अनुसंधानकर्ताओं को अभियुक्तों का सत्यापन करने, अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, पीड़ित का फ्रॉड किया गया पैसा वापस कराने तथा तीव्र गति से कांडों का अनुसंधान पूर्ण कर निष्पादन करने का निर्देश दिया। साइबर थानाध्यक्ष पुलिस उपाधीक्षक निशांत कुमार को भी अपने कार्यों में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी मामलों में त्वरित गति से प्राथमिकी दर्ज करने, पीड़ित को हरस...