बेगुसराय, मई 17 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। डीआईजी कार्यालय में बेगूसराय व खगड़िया जिला के अनुसंधानकर्ताओं के साथ विधि व्यवस्था प्रभावित करने से संबंधित सांप्रदायिक, हर्ष फायरिंग, पुलिस पर हमला एवं 2000 लीटर से अधिक शराब बरामदगी वाले कांडों की समीक्षा की गई। अनुसंधान में लापरवाही बरतने के आरोप में मुफस्सिल थाना बेगूसराय के पुलिस अवर निरीक्षक पिंटू कुमार को एक निंदन की सजा दी गई है। समीक्षा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों जिला के एसपी, अनुमंडल पुलिस अधिकारी सदर-1 बेगूसराय, अनुमंडल पुलिस अधिकारी तेघड़ा एवं अनुमंडल पुलिस अधिकारी सदर-1 खगड़िया शामिल हुए। सभी कांडों के अनुसंधानकर्ताओं को लंबित कांडों में त्वरित गति से अनुसंधान पूर्ण करने तथा वांछित/फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी या कुर्की करने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान...