लखनऊ, अप्रैल 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता लापरवाही के आरोप में कृषि विभाग के दो फार्म मैनेजर (प्रक्षेत्र प्रबंधक) को सोमवार को निलम्बित कर दिया गया। निलंबित किए गए प्रक्षेत्र प्रबन्धकों में नत्थू लाल गंगवार, राजकीय ऊसर सुधार प्रक्षेत, जैतपुर एवं कासिमाबाद, (हरदोई) तथा राम तेज यादव, प्रक्षेत्र प्रबंधक राजकीय ऊसर सुधार प्रक्षेत्र, रहीमाबाद (लखनऊ) के नाम शामिल हैं। नत्थू लाल गंगवार पर फसलों के उत्पादन में शिथिल नियन्त्रण के कारण प्रक्षेत्र के उत्पादन तथा उत्पादकता के घटने के साथ-साथ फार्म को भारी हानि पहुंचाने का आरोप है। इसी प्रकार के आरोप राम तेज यादव तत्कालीन प्रक्षेत्र प्रबंधक राजकीय ऊसर सुधार प्रक्षेत्र रहीमाबाद, सम्प्रति उप कृषि निदेशक (शोध) बाराबंकी पर भी हैं। उन्हें फसलों के उत्पादन के लिए शिथिल नियन्त्रण के कारण प्रक्षेत्र के उत्पाद...