सिद्धार्थ, अप्रैल 29 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। जोगिया ब्लॉक क्षेत्र के उपकेंद्र कटहना में 23 अप्रैल को आयोजित किए गए वीएचएसएनडी सत्र का डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान घोर कमियां पाई गई थी। स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर लापरवाही में लगाए गए आरोपों की पुष्टि की थी। आरोपों की पुष्टि के बाद सीएमओ ने एएनएम कंचनलता का एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोक दिया है। दरअसल, डीएम के औचक निरीक्षण में वीएचएसएनडी सत्र पर घोर कमियां पाई गई थी। इसके बाद सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया के निर्देश पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. वीएन चतुर्वेदी, जोगिया सीएचसी अधीक्षक डॉ. सौरभ चतुर्वेदी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेश कुमार शर्मा व जिला लेखा प्रबंधक राजेश मिश्र ने उस तिथि को ही सत्र स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौर...